गायब कॉलेज प्रबंधक खुद पहुंचे थाने : गुमशुदगी का रपट दर्ज कर नौ दिन से पुलिस कर रही थी तलाश, बोले- बाहर घूमने चला गया था
Varanasi : बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले श्रीराम चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक अभय कुमार सिंह नौ दिन बाद खुद शिवपुर थाने पहुंच गए। पुलिस को बताया कि, घूमने की इच्छा थी। बाहर घूमने चले गए थे।
अभय कुमार सिंह ने पुलिस से कहा कि, मुझे नहीं पता था कि इतना बड़ा मामला हो जाएगा। पुलिस ने कागजी कोरम पूरा कर उन्हें छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर 2021 को प्रबंधक अभय कुमार सिंह वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज भोजूबीर के पिछले गेट से गायब हो गए थे। मोबाइल प्रबंधक के साढू़ के घर से पुलिस ने बरामद किया था।
पुलिस ने प्रबंधक के साढू़ विनोद सिंह, उनके साथी गुड्डू सिंह और प्रमोद सिंह सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। प्रबंधक के साढू़ विनोद ने ही अभय की गुमशुदगी की रपट शिवपुर थाने में दर्ज कराई थी।