रमजान के चांद का दीदार हुआ : काशी में कल रखा जाएगा पहला रोजा, तरावीह की नमाज पढ़ी गई
Varanasi : धर्म की नगरी काशी में रमजान के चांद का दीदार गुरुवार की शाम को हुआ। चांद दिखते ही मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में चांद दिखते लोगों ने पटाखे छोड़, एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दिया। अब पाक महीने रमजान का पहला रोजाना 24 मार्च से रखा जाएगा और 22 अप्रैल को आखिरी रोजा होगा। 30 दिनों के रोजा की हिमायत देने के पश्चात मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद मनाया जाएगा।
बता दें कि रमजान का चांद दिखने के पश्चात से मस्जिदों में आज से तरावीह का नमाज शुरू हुआ। रमजान का चांद देखने के बाद खुशी का इजहार करते हुए समाजसेवी शकील अहमद ने बताया कि रमजान शरीफ अल्लाह ताला का महीना है, इस महीने में अल्लाह ने कुरान को मुकम्मल कर दुनिया में भेजा था। इस महीने में लोग रोजा रखकर इबादत करते हैं। इस दौरान नसीरुद्दीन राजू नोमान नौशाद मोहम्मद फहीम मोहम्मद जावेद मुस्ताक भोलू मोहम्मद शोएब बबलू सहित तमाम मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दिया।