Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखने वालों की जुटी भारी भीड़

Varanasi News : बुधवार दोपहर मिंट हाउस के पास एक चलती कार में आग लग गई। संयोग अच्छा था कि इस दौरान कार में सवार ड्राइवर ने कार से तत्‍काल बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। कार में आग लगने के बाद आसपास काफी भीड़ जमा हो गई और लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने लगे।

वहीं सूचना मिलने के बाद इलाकाई पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया हालांकि कार तब तक जल चुकी थी। वही आग बुझाने के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ।

दरअसल, बुलंदशहर जनपद का रहने वाला अजीत नामक एक युवक बुधवार को अपने सफेद रंग की आई-10 कार से वाराणसी आया था। वाराणसी आने के बाद वह वाराणसी के मिंट हाउस इलाके में अपनी कार लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक कार के इंजन में आग लग गई। आग लगने की जानकारी अजीत को उस समय हुई जब बोनट से धुआं ऊपर निकलने लगा। आग लगने की जानकारी होने के बाद कार चला रहा युवक गेट खोल कर बाहर कूद गया। तब तक डैशबोर्ड और बोनट में आग विकराल रूप से पकड़ चुकी थी। चालक के बाहर निकलते ही कार धू-धू करके जलने लगी।

सड़क पर बीचोबीच जल रही कार को देखकर राहगीरों ने अपनी गाड़ी रोक दी। इस दौरान कई लोग अपने मोबाइल में इसका वीडियो और फोटो बनाने लगे। वहीं वहां पर मौजूद किसी शख्स द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।
फायर ब्रिगेड के आने के बाद करीब 15 मिनट कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि कार में लगी थी और उस पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा कार चालक व मालिक अजीत से पूछताछ की जा रही है।

You cannot copy content of this page