Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

छत से गिरने से वृद्धा की मौत हो गई : चक्कर आने से निचे गिर जाने की आशंका, परिजनों में कोहराम

Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अरका (कंसरायपुर) गांव में गुरुवार की दोपहर छत पर चना फैला रही 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। मृतक मालती के पति जियालाल ने बताया कि दोपहर में पत्नी मकान के दूसरे तल पर चना फैलाने गई थी, आशंका है की चक्कर आ जाने से छत से नीचे गिर गई होगी। मृतका बीपी की मरीज थी। छत से गिरते ही जबतक परिजन व आसपास के लोग पहुंच वृद्धा को पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे वृद्धा की मौत हो चुकी थी। परिजनो ने शव का मिर्जापुर स्थित कछवां के बरैनी घाट पर शव का दाह संस्कार किया। वृद्धा को तीन पुत्र व चार पुत्रियां बताई जा रही है। वहीं वृद्धा के मौत से परिजनों में कोहराम मच है।

You cannot copy content of this page