Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

जिसे कैंसर न मार पाया उसे तेज रफ्तार बाइक सवार ने मार दिया : एक्सीडेंट में 58 साल के बुजुर्ग की मौत, SO बोले- शिकायत पर होगी कार्रवाई

Varanasi : जिसे कैंसर न मार पाया उसे तेज रफ्तार बाइक सवार ने मार दिया। दरअसल, रोड एक्सीडेंट में 58 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। SO का कहना है कि शिकायत के आधार पर कर्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, नाथुपुर यादव बस्ती के पास टहल रहे बुजुर्ग बाइक के धक्के से चोटिल हो गए। निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मंडाव निवासी अशोक कुमार (58) को कैंसर था।

रविवार की सुबह नाथुपुर यादव बस्ती के पास वह सड़क पर टहल रहे थे। बाइक सवार युवक तेज गति से बाइक चलते हुए जा रहा था। बाइक अनियंत्रित होकर अशोक कुमार से टकरा गई। बाइक के टकराने से अशोक कुमार को चोट लग गई।

लोग अस्पताल ले गए

लोग पास के निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहुंची मंडुआडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। SO मंडुआडीह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page