बुझ गया घर का इकलौता चिराग: बाइक से लौट रहा था घर तभी ट्रक ने मार दी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम
Varanasi : ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर निवासी कंचन चौबे के पुत्र निलेश चौबे (22) बीती रात करीब एक बजे वाराणसी से चौबेपुर बाइक से अपने घर लौट लौट रहा था। तभी संदहां चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। निलेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।