जिस पंचक में मिलते हैं पांच गुना अशुभ फल, जानें उसकी तारीख और नियम
पंचांग के अनुसार हर महीने में पड़ने वाले कुछ दिन और समय को मांगलिक या कार्य विशेष के लिए बेहद अशुभ माना गया है। पंचांग में तमाम तरह के अशुभ समय और दिनों में पंचक के दौरान व्यक्ति को कुछेक कार्यों को करने के लिए मना किया गया है। ज्योतिष के अनुसार यदि इस दौरान घर-परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए तो उसे बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि मान्यता है कि इस समय घटने वाली चीजों का प्रतिफल पांच गुना ज्यादा असर होता है। आइए जानते हैं कि जून महीने कब शुरू होगा पंचक और क्या है इसका महत्व?
कब से शुरु होगा पंचक
पंचांग के अनुसार अशुभ माने जाने वाले पंचक की शुरुआत 09 जून 2023, शुक्रवार को प्रात:काल 06:02 बजे से होगी और यह 13 जून 2023, मंगलवार को दोपहर 01:32 बजे तक रहेगा।
पंचक का ज्योतिषीय महत्व
ज्योतिष के अनुसार हर महीने में पांच दिन ऐसे पड़ते हैं जिसमें कार्य करने पर अशुभ परिणाम मिलते हैं। ज्योतिष के अनुसार धनिष्ठा से लेकर रेवती नक्षत्र तक का समय पंचक कहलाता है। जिस पंचक को ज्योतिष में बिल्कुल शुभ नहीं माना गया है, उससे संबंधित कुछेक नियम भी बताए गये हैं, जिनकी अनदेखी करने पर व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार यदि पंचक के समय घर-परिवार में किसी की अचानक से मृत्यु हो जाए तो इसके पांच गुना मिलने वाले प्रतिफल के चलते उस घर के सदस्यों पर मृत्यु का खतरा मंडराने लगता है। ऐसे में पंचक के इस दोष से बचने के लिए विशेष रूप से पंचक शांति कराई जाती है।
जुलाई महीने में कब पड़ेगा पंचक
कब शुरू होगा पंचक: 06 जुलाई 2023
कब होगी पंचक की समाप्ति: 10 जुलाई 2023
पंचक में नहीं करने चाहिए ये काम
ज्योतिष के अनुसार रोग, राज, अग्नि, चोर और मृत्यु नामक पंचक में कुछेक काम को भूलकर भी नहीं करना चाहिए, जैसे पंचक में घर में लकड़ी लाना बेहद अशुभ माना गया है। इसी प्रकार पंचक में चारपाई बुनना, घर की छत ढलवाना, घर को पेंट करवाना, और दक्षिण दिशा की ओर जाना बेहद अशुभ माना गया है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अशुभता से बचने के लिए व्यक्ति को पंचक के इन नियमों की भूलकर भी अनदेखी नहीं करना चाहिए।