खड़ी ट्रेलर बन गई काल : नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार बीज विक्रेता की मौत, परिवार में मचा कोहराम, देहात के इस थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
Varanasi : गोपीगंज-राजातालाब नेशनल हाइवे मार्ग पर रूपापुर गांव के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गईं। पहुंची देहात की मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जंसा थाना अंतर्गत कुरूसातो राखी गांव निवासी रामदुलार बिंद (35) के रूप में हुई। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार कछवा की ओर से आ रहा था। रूपापुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर के पीछे से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट पहने रामदुलार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। मृतक के छोटे भाई रामविलास बिंद की तहरीर के आधार पर ट्रेलर चालक के खिलाफ हाईवे पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने के कारण दुर्घटना होने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक उसने अपने गांव कुरूसातो में बीज की दुकान खोल रखा है। इसके अलावा वह क्षेत्र के दुकानदारों को बीज सप्लाई किया करता था। इसी काम से वह शुक्रवार को कछवां गया था। वापसी के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।