अग्रवाल महासभा के लोगों ने कोतवाली इंस्पेक्टर का किया सम्मान, साथ देने वालों का जताया आभार
#Varanasi : अग्रवाल महासभा द्वारा कारोना आपदा की स्थिति में जरूरतमंदों में खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। अब तक जरूरतमंदों के बीच 25000 खाने के वितरित किए जा चुके हैं। महासभा की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है कि संकट की घड़ी में प्रशासन के जो लोग हमसे पैकेट लेकर सभी प्रभावित जगह में अपनी जान की चिंता न करते हुए वितरित कर रहे हैं उन्हें सम्मानित कर उत्साहित करने का भी हमारा कर्तव्य है। इसी कड़ी में हमने कोतवाली थाना प्रभारी महेश पांडेय और उनकी टीम को दुपट्टा अर्पित कर सम्मानित किया।कहा गया है, हम अपने सभी बंधुओं का आभार व्यक्त करते हैं। अपने संरक्षक संतोष अग्रवाल (हरे कृष्ण ज्वेलर्स), अध्यक्षा डॉ. मधु अग्रवाल एवं महामंत्री आमोद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हैं। विजय कृष्ण अग्रवाल मून, राजेंद्र अग्रवाल, ब्रिज कमल दास, बजरंग अग्रवाल, विनय अग्रवाल, योगेश कुमार अग्रवाल पासा वाले, मोहन अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, कमल, प्रिया योगेश, पंकज, सचिन, श्याम, अरुण और गौरव अग्रवाल सी.ए. का भी आभार जताया गया है।