Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

पुलिसकर्मियों के साथ थानाध्यक्ष ने की गोष्ठी : शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए

Varanasi : मिर्जामुराद थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत ने अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारियों, हलका क्षेत्र के दरोगाओं व बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं खजुरी, कछवांरोड व करधना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही।

गोष्ठी के दौरान ही उन्होंने प्रतापपुर गांव में शीतला माता मन्दिर पर आगामी 5 व 6 अप्रैल को दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। वहीं मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने संगीन मुकदमों के अपराधियों का सत्यापन के साथ ही विवेचना में तेजी लाई जाये । थाने पर आने वाले फरियादियों से उपस्थित पुलिसकर्मियों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने रात्रि गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों को बार्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया साथ ही कहा कि किसी तरह की ढिलाई ना हो इसका सभी ध्यान रखें। इस बैठक में खुजरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान, एसआई राज कुमार चौहान, एसआई प्रवीण मिश्रा, अमित पांडेय, पवन यादव, मयंक सिंह, विजय प्रताप यादव, सुनील पांडेय, जितेंद्र यादव, दिवान दिनेश यादव, मुंसी पंकज यादव व साजन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें ।

You cannot copy content of this page