धुलाई के बाद खड़ी स्कॉर्पियो आराम से लेकर चले गए : जानकारी पर गाड़ी मालिक के होश फाख्ता, थाने में पड़ी तहरीर
Varanasi News : फूलपुर थाने से थोड़ी दूरी पर स्थित वाहन धुलाई सेंटर पर मित्र बनकर आये युवक धुलाई के बाद खड़ी स्कॉर्पियो लेकर चले गए। जब मालिक गाड़ी लेने पहुंचा तो धुलाई संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई। स्कॉर्पियो का मालिक उससे अपने गाड़ी की मांग कर रहा है। धुलाई संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है।

सोइरी, रामपुर, जलालपुर निवासी पवन तनय मिश्रा स्कॉर्पियो को फूलपुर में विनोद पटेल के धुलाई सेंटर पर धुलने के लिए छोड़ कर चले गए। शाम के समय 2 लोग पहुंचे और कहा कि पवन ने अपनी गाड़ी मांगी है।

विनोद के बेटे ने चाभी दे दी। रात 11 बजे जब पवन गाड़ी लेने पहुंचे तो स्कॉर्पियो न पाकर सन्न रह गए। गुरुवार को दिनभर थाने पर बैठकर पवन वीआईपी ड्यूटी खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गाड़ी ले जाने वाले शख्स और पवन के बीच लेनदेन का विवाद है।
