Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चाय विक्रेता ने फांसी लगाकर जान दे दी : पत्नी पिछले तीन साल से मायके में थी, इस थाना क्षेत्र का मामला

Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में रहने वाले आशीष मोदनवाल (30) ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह सुंदरपुर सब्जीमंडी में समोसा और चाय की दुकान चलाता था। उसकी पत्नी राधिका अपने बेटे के साथ पिछले तीन साल से मायके में रहती है। पत्नी से अनबन होने के कारण वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था। पिता राजेंद्र राजेंद्र ने बताया कि रात में आशीष खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। देर सुबह तक नहीं उठने पर परिजनों ने दरवाजा पीटा। भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक कुछ दिनों से तनाव में था। पत्नी से भी विवाद चल रहा था।

You cannot copy content of this page