Varanasi : गांव-गांव गली-गली मदद के लिए CRPF चली, कमांडेंट के नेतृत्व में भवानीपुर गांव पहुँची टीम
Varanasi : लॉकडाउन के बाद से ही जनसेवा में लगी सीआरपीएफ 95 बटालियन मानवीय उत्कृष्टता की मिसाल पेश कर रही है। शहर की गलियों,मुहल्लों को जरूरतमन्दों की मदद करने वाली सीआरपीएफ अब गांवों के गरीब,जरूरतमन्दों तक मदद पहुँचा रही है। रविवार को वरिष्ठ पत्रकार विनय मौर्या ने सीआरपीएफ 95 बटालियन कमान्डेंट नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) को जानकारी दिया कि शिवपुर के भवानीपुर दलित बस्ती के कई गरीब परिवारों की लॉक डाऊन की वजह से स्थिति विकट है। उन्हें राशन की दरकार है। ततपश्चात उन्होंने सीआरपीएफ से एक प्रतिनिधि भेजकर वहां के हाल और हालात की जानकारी लेकर। सोमवार को स्वयं 95 बटालियन पहड़िया कमान्डेंट नरेंद्र पाल सिंह,कमांडेंट, समूह केंद्र सीआरपीएफ चंदौली राम लखन तथा वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट रवि श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी के साथ पहुँचे। उपस्थिति में ग्राम वासियों को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उससे बचाव के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई। साथ ही सीआरपीएफ जवानों ने पूरे गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा सेनेटाइज करते हुए मौजूद ग्राम वासियों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई। और 41 जरूरतमंद परिवारों को राशन बैग भी वितरित किया गया। राशन पाकर गरीब, जरूरतमन्दों के चेहरे खिल गयें। गौरतलब है कि सीआरपीएफ 95 बटालियन लॉकडाऊन के बाद से ही कमांडेंट नरेद्र पाल सिंह के नेतृत्व में गरीब,निराश्रित असहायों की मदद में लगी हुई है। इस कार्य में कावा अध्यक्षा श्रीमती रंजीता सिंह का योगदान भी सराहनीय है। जरूरतमन्दों में वितरण हेतु राशन का प्रबंध कावा टीम ही लोगों से सहयोग मांगकर करती आ रही है।

