Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

सुबह हुई बरसात से लुढ़का तापमान : गर्मी से मिली राहत, किसानों के खिले चेहरे

Varanasi : सुबह हुई बारिश के बाद काशी का मौसम जहां कुछ देर के लिए सुहावना हो गया वहीं लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि सुबह अचानक हुए अंधेरे से ऐसा लग रहा था मानों तेज धूप नहीं खिलेगी मगर घंटे भर किराहट के बाद ही सूरज से आसमान में अपनी तल्खी दिखानी शुरू कर दी। भारतीय मौसम विभाग ने वैसे तो वाराणसी में पहले ही तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था।

वहीं शुक्रवार की सुबह का नजारा ही कुछ और था। अचानक से तेज हवाओं के बाद मौसम पलटा और कुछ देर तेज बारिश के साथ ही मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस होने लगी। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। हवा इतनी तेज थी कि कई जगह पर टीन शेड तक उड़ गए। कई जगहों पर पेड़ो की डाली भी टूटकर गिर गई। हालांकि 10 बजते बजते आसमान में एकबार फिर तेज़ धूप ने अपना डेरा जमा लिया।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह आसमान में अचानक से बादल छाए और अंधेरा हो गया उसके बाद धूल भरी तेज़ हवाओं के साथ ही बारिश। भारतीय मौसम विभाग की माने तो बनारस में अभी ऐसे ही दो तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। वहीं इस बारिश से ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वाराणसी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 38 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है। साथ ही ह्यूमिडिटी 60% रिकॉर्ड की गई है।

You cannot copy content of this page