Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

आहट सुनकर नींद खुली, पीछा किया, हाथ खाली : चोर बाइक की डिग्गी से कैश और मोबाइल ले गया

Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा (पाही) निवासी प्रदीप प्रजापति के दरवाजे पर खड़ी बाइक से चोर ने डिग्गी को खोलकर उसमें रखे महंगे ऐंड्रॉयड मोबाइल व दो हजार रुपया नगदी समेत कुछ अन्य सामान चुरा लिया।

प्रदीप ने बताया कि गुरुवार की शाम ही नया मोबाइल खरीदा था। बाइक के डिग्गी में ही रखा हुआ था जो शुक्रवार की भोर में चोर डिग्गी खोलकर चोर उठा ले गए।

कहा, चोर के चोरी करते समय नीद खुली। कुछ दूर पीछा किया, लेकिन चोर आंख से औझल हो चुका था।प्रदीप ने कछवांरोड रुलिस चौकी पर चोर के खिलाफ चोरी की तहरीर दिया है।

इसी गांव निवासी मुन्नालाल यादव के घर से भी बीते 14 सितम्बर को बच्चों की फीस जमा करने के लिए रखे 20 हजार रुपये व मोबाइल चोर चुरा ले गए थे। अभी तक चोरों का पता नही चला।

You cannot copy content of this page