अनियंत्रित कार बिजली का बॉक्स तोड़ते हुए शटर से टकराई : कार सवार हुए जख्मी, बाइक सवार मोटरसाइकिल छोड़कर भागा
Varanasi : सदर तहसील के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे बने अंडरग्राउंड बिजली केबल बॉक्स को तोड़ते हुए पास की दुकान के शटर में टकरा गई।
गुरुवार की देर रात गिलट बाजार से भोजुबीर की ओर जा रही इंडिका कार तहसील के समीप उल्टी दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अंडरग्राउंड बिजली केबल बॉक्स को तोड़ते हुए शटर में जा भिड़ी।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शिवपुर सतीश यादव और एसआई प्रदीप यादव ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर घायलों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, दुर्घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया।