Health Varanasi 

खत्म हुआ इंतजार, अब सुरक्षित रहेगा पूरा परिवार : टीका लगवाने में उत्साहित दिखे बच्चे, अभिभावकों को भी राहत

Varanasi : कोविड टीका लगवाने में 12 से 14 साल के बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड में टीकाकरण कराने के बाद बच्चे बोले ‘हमारा इंतजार खत्म हुआ, अब हमारा पूरा परिवार सुरक्षित रह सकेगा’। साथ ही यह भी कहा की टीकाकरण के बाद भी वह कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करेंगे। बच्चों को टीका लग जाने से अभिभावकों को भी काफी राहत हुई।

जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड टीका लगाने की औपचारिक शुरूआत दुर्गाकुंड स्थित सीएचसी में हुई। यहां टीका लगवाने आये बच्चे काफी उत्साहित थे। सभी की इच्छा थी कि उन्हें जल्द से जल्द टीका लग जाए। यहां सबसे पहला टीका लगवाने वाले कबीरनगर निवासी रामकृष्ण (12) ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे यह अवसर मिला। कहा कि उसे काफी दिनों से इंतजार था कि उसे भी कोविड का टीका लग जाए। जब पता चला कि उसकी उम्र के बच्चों को भी अब टीका लगेगा तो उसने अपने पापा प्रमोद रस्तोगी को बताया।

उन्हीं के साथ वह टीका लगवाने आया है। रामकृष्ण ने कहा कि उसे टीका भले ही लग गया है पर वह कोविड प्रोटोकाल का पालन करता रहेगा। कबीरनगर के ही करण शर्मा (14) ने कहा कि टीका न लगा होने के कारण उसे घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता था। टीका लग जाने से वह भी परिवार के अन्य लोगों की तरह कही भी जा सकेगा।

मारुतिनगर निवासी जेएम आदित्य (13 ) ने कहा जब भी वह घर से बाहर निकलता था, लौटने पर परिवार के लोग डरते थे कि टीका न लगा होने से कहीं उसे संक्रमण न हो जाए, लेकिन अब यह खतरा अब कम हो गया। पटेल नगर निवासी 14 वर्षीय शुभम राय ने बताया कि उसके परिवार में सभी लोगों को टीका लगा हुआ है। सिर्फ वही एक ऐसा था जिसे टीका अभी तक नहीं लगा था। आज उसे भी टीका लग गया।

इसके साथ ही उसका पूरा परिवार अब कोविड टीका लगवा चुका। सीर गोवर्धनपुर निवासी आर्यन (14) ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आज सुबह से ही वह तैयार बैठा था। बस समय का इंतजार कर रहा था कि कब 11 बजे और वह भी कोविड टीका लगवा लेने वालों में शामिल हो सके। साकेत नगर के यशवर्धन सिंह (14), आदिति (13) ने भी टीका लग जाने पर खुशी जाहिर की।

You cannot copy content of this page