देर रात गिरी गोल्फ मैदान की दीवार : 48 घंटे पहले नगर निगम की टीम ने हटवाया था अतिक्रमण, लगी होतीं दुकानें तो होता बड़ा हादसा
Varanasi : BLW गोल्फ मैदान का पूर्वी दिवाल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सामने चितईपुर ककरमत्ता मार्ग पर शुक्रवार रात तकरीबन 10.30 बजे अचानक गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि उस समय उधर से कोई गुजर नहीं रहा था।


गौरतलब है, इसी दीवार के सहारे गुमटी, ठेला लगाने वाले दुकानदारों के साथ कुछ लोग अस्थाई झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। लोगों का कहना है कि नगर निगम के उडनदस्ते ने 48 घंटे पहले ही यहां से अतिक्रमण हटवाया था। अगर अभी भी यहां दुकानें लगी होतीं तो रात बड़ा हादसा होता।
