हादसा न करा दे रास्ता ! पानी लीकेज, सड़क पर गड्ढे, राहगीर और वाहन सवार परेशान
Varanasi : पांडेयपुर चौराहा से आजमगढ़ रोड वाया बावन बीघा रिंग रोड तक सड़क कई जगह गड्ढों में तब्दील हैं। इलाकाई लोगों का कहना है कि सड़क बनी तो जरूर लेकिन कई जगह मरम्मत की आवश्यकता है।
बरसात शुरू होते ही रोड कई जगह धंसने लगी है। हाल ही में प्रेमचंद्र स्कूल के सामने जल निगम की पाइप में लीकेज भी हो गया। पीने का पानी रोज बर्बाद हो रहा है।
सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। लोगों के मुताबिक, राहगीरों और वाहन चालकों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। जहां लीकेज है वहीं बच्चों का स्कूल है। बच्चे वहां से आते-जाते हैं। दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।