Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

बनारसी साड़ी में बुनकर ने डाला भावनाओं का रंग, बनाई हीराबेन और PM की नायाब तस्वीर, अब जताई ये इच्छा

Varanasi : अपनी बुनकारी के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस शहर बनारस के बुनकर अपनी फनकारी और बनारसी साड़ी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक पहले शहर बनारस के बुनकर सर्वेश कुमार ने बनारसी साड़ी को भावनाओं के उस सूत से काता है जिसे शायद ही कोई समझ पाए। एक मां के प्यार और बेटे के सम्मान को दर्शाती एक कलाकृति सर्वेश ने बनारसी साड़ी पर उकेरी है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

सर्वेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन की नायाब तस्वीर को तीन महीने के अथक परिश्रम के बाद बनारसी सिल्क साड़ी पर उकेरा है, जिसे अब वो प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं।

सर्वेश ने बताया कि प्रधानमंत्री काशीवासियों के हर सुख-दुःख के साथी हैं। ऐसे में उनके सुख में सीखी और उनके दुःख में हम सभी भी दुःखी होते हैं। उनकी माता जी के देहावसान के समय पूरी काशी मर्माहत थी। ऐसे में मैंने उनकी मां को श्रद्धांजलि स्वरुप कुछ बनाने की मन में ठानी। मै बुनकर हूं तो मैंने साड़ी पर ही कुछ नया करने का ठाना और अपनी बिटिया से मदद ली जो साड़ी की डिजाइनर है।

उन्होंने बताया की बेटे ने डिजाईन बनाई तो उसे बनाने के लिए कलर सोचा गया और फिर तीन महीने की अथक मेहनत के बाद यह नायाब तोहफा बनाकर तैयार हुआ है। सर्वेश ने इच्छा जताई है कि जब कल प्रधानमंत्री वाराणसी आएं तो हम उन्हें यह भेंट करना चाहते हैं ताकि उनके दिल में हमेशा काशी और उनकी मां की याद बनी रहे।

You cannot copy content of this page