रेलवे ट्रैक पर लेटकर युवक ने जान दे दी : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों में कोहराम
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के सामने तड़के सुबह 5 बजे रेलवे फाटक के पास वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लेटकर 38 वर्षीय युवक ने अपनी जान दे दी।जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव निवासी अमरनाथ दुबे (38) परिवारिक कलह से तंग आकर शनिवार की तड़के 5 बजे भिखारीपुर गांव के सामने रेलवे फाटक के पास वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। ग्रामीणों की नजर जब पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक युवक शराब पीने का आदी था व अपने चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था।वही मृतक युवक अविवाहित बताया गया है।