Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

ड्राइवर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी : लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस, मायके में रहती है पत्नी, हैं इतने बच्चे

Varanasi : मंडुआडीह क्षेत्र के लहरतारा के हरिसाव गली में शनिवार की शाम जीयुत राजभर (34) ने पंखे के सहारे फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के मुताबिक, जीयुत राजभर मालवाहक गाड़ी चलाते थे। बीमार होने के केकारण पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ मायका आसनसोल में रहती थी। यहां घर पर मृतक व उसकी मां थी।

मृतक के मां के अनुसार, वह आज अपने काम पर गयी थी और शाम को लगभग 5 : 30 बजे वापस आई। उसने मेनगेट को काफी खटखटाया लेकिन दतवाज़ा नहीं खुला।

जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पीछे के रास्ते से जाकर देखा तो जीयुत राजभर पंखे के सहारे फांसी पर लटक रहा था। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे लहरतारा कार्यवाहक चौकी प्रभारी इमरान खान व उपनिरीक्षक पंकज पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। आत्महत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ठ नहीं हो सकी है।

You cannot copy content of this page