बीच सड़क पर युवक को गाड़ी खड़ी करना पड़ा महंगा : पहले पुलिस ने माला पहनाया फिर थमाया चालान, भीड़ ने बजाई ताली
Varanasi : अगर आप वाराणसी में है और सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के आदि है तो सुधर जाइए। वाराणसी में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई। जहां बीच सड़क पर कार पार्क करना युवक को भारी पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो बीच सड़क पर युवक माल्यार्पण किया। जिसके बाद वहां उपस्थित भीड़ ने ताली बजाई। फिर उसके बाद पुलिस ने उसे 2500 का चालान थमा दिया।
दरअसल, वाराणसी के कचहरी के पास नो पार्किंग जोन में एक युवक गाड़ी खड़ी करके चला गया। जिसके बाद लोगों ने उसकी फोटो खींचकर पलभर में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो वायरल होता देख यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी ने चालक का माल्यार्पण किया और उसके बाद उसे 25 सौ रुपये का चालान थमा दिया।
लोगों के बीच बस इसी बात की चर्चा रही कि युवक ने ऐसा क्या कि पुलिस ने उसे माला पहनाया। लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसे चालान थमाया, वहां उपस्थित लोग सन्न रह गए। लोग पुलिस के चालान के इस अनोखे तरीके की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीँ कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस के ऐसा करने से लोगों में पार्किंग को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।