सुसाइड नोट लिख युवक ने फांसी लगा ली : लिखा – मम्मी-पापा मुझे माफ करना मैं IAS नहीं बन सका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता रेलवे कॉलोनी में रविवार को IAS की तैयारी कर रहे एक युवक ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला खत्म कर ली। युवक प्रतापगढ़ का रहने वाला है और यहां अपने मामा के घर रहकर तैयारी कर रहा था। उसने अपने मां-बाप के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें IAS की परीक्षा पास न कर पाने की वजह से मौत को गले लगाने की बात लिखी है।
जानकारी के अनुसार ककरमत्ता स्थित रेलवे कालोनी में रहने वाले बीएलडब्ल्यू कर्मी राकेश कुमार यादव के यहां उनका भांजा विकास (26) रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। राकेश ने बताया कि आज दोपहर खाना खाने के बाद विकास ने अपने कमरे में पंखे के हुक के सहारे फांसी लगा ली। जब उसकी खोज हुई तो वह लटका हुआ मिला। फौरन उसे उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास के कमरे की तलाशी ली तो उसमे एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में विकास (26) ने लिखा है कि ‘मम्मी-पापा आप लोगों ने मुझे पढ़ाने के लिए काफी मेहनत की। लेकिन, मै आप लोगों के सपने को साकार नहीं कर सका और मैं IAS की परीक्षा पास नहीं कर सका। हो सके तो मुझे माफ कीजिएगा।’ फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।