एक सप्ताह से गायब था युवक, घर से कुछ दूर मिली लाश : रेस्टोरेंट में काम करता था, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Varanasi : रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर वाजिदपुर में एक खेत में शनिवार को एक 30 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शौच के लिए निकले कुछ लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त संजय श्रीवास्तव के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से गणेश महाल वाराणसी निवासी अनिल अपने मूल मकान को बेच कर 20 सालों से कोदोपुर वाजिदपुर में नथुनी यादव के घर में किराए पर रहता था। वह यहां अपनी पत्नी प्रीति श्रीवास्तव और छोटे भाई सचिन श्रीवास्तव के साथ रहता था। लंका स्थित किसी फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट में वह बतौर वेटर काम कर रहा था।
पत्नी प्रीति के मुताबिक पिछले रविवार की सुबह साढ़े दस बजे वह घर से रेस्टोरेंट जाने को कह कर निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नही लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 21 मार्च को लंका थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार की सुबह जब कोदोपुर के खेत में शव मिलने की सूचना वायरल हुई तब परिजन थाने पहुंचे और मृतक की शिनाख्त संजय के रूप में की। मृतक के शव से बदबू आ रही थी, इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।