पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर चोरी : सुबह लोगों को हुई जानकारी, चौकी इंचार्ज ने CCTV फुटेज चेक कर चोरों को पकड़ने की बात कही
Varanasi : लंका थाने की रमना पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर के भीतर नैपुरा मार्ग पर डाफी में चोरों ने गुमटी और मिठाई के दुकान का ताला तोड़कर बुधवार की देर रात सामान पार कर दिया। गुरुवार को सुबह पता चलने पर इलाकाई पुलिस को जानकारी दी गई। पहुंचे रमना चौकी प्रभारी ने CCTV फुटेज चेक कर चोरों को पकड़ने की बात कही।
चितईपुर थाना क्षेत्र टिकरी गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद की डाफी चौराहे के पास नैपुरा मार्ग पर पान की गुमटी है। बुधवार रात तकरीबन 9 बजे दुकान बंद कर वह वापस चले गए। देर रात आए चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर तीन हजार रुपये और चार हजार रुपये का सामान चुरा लिया।

राजेंद्र के दुकान के ठीक सामने नैपुरा के रहने वाले मोहित मिश्रा की मिठाई के दुकान में चोरी की कोशिश की। एक ताला को तोड़ने के बाद दूसरा ताला नहीं टूटने पर ब्लेड से काटने लगे, लेकिन ताला कटा नहीं। सफलता न मिलने पर चोर वापस लौट गए।