बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी : शादी में शरीक होने गए हैं परिवार के लोग, पता चलने पर पहुंची पुलिस
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। एक कंपनी में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत योगेंद्र सिन्हा का मकान भवानीपुर (शिवपुर) में है।
वह परिवार सहित 19 अप्रैल को अपनी बहन के इंगेजमेंट में सम्मिलित होने बिहार स्थित पैतृक निवास पर गए थे। 21 अप्रैल की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दिया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। योगेंद्र सिन्हा ने तत्काल अपने साले संजय श्रीवास्तव को मकान पर भेजा और पुलिस को सूचना दिया।

योगेंद्र सिन्हा 22 अप्रैल को वापस आएंगे तब यह जानकारी हो सकेगा कि उनके घर से क्या क्या चोरी हुआ। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जांच किया है।