छत की पटिया उखाड़कर चोरी : पुलिस को चोरों की तलाश
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के राने चट्टी पिलर नंबर 11 के पास शनिवार की रात चोरों ने छत का पटिया उखाड़कर समर सेबल वर्क शॉप की दुकान से 1 एचपी 4 पीस समर सेबल, 30 किलो कापर तार व रिपेयर पार्ट चुरा लिया।
रविवार की सुबह जब दुकानदार लाल बहादुर पटेल निवासी बसुहनचक, जंसा दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि छत की पटिया गायब है। दुकान से सामान चोरी है। भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के साथ चोरों के तलाश में जुट गई। भुक्तभोगी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर लिखित तहरीर दी है। भुक्तभोगी के अनुसार चोरी हुई सामान की कीमत लगभग लाख रुपए है।