थाने के सामने बैटरी की दुकान में चोरी : साल 2020 में भी चोरों ने दुकान को बनाया था निशाना
Varanasi : कपसेठी थाना गेट के ठीक सामने स्थित नामवर बैटरी की दुकान में शनिवार रात चोर दुकान के बगल से दीवाल काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे कुल सात बैटरी उठा ले गए। सुबह खोजबीन करने पर 3 बैटरी दुकान के बगल में स्थित अहाते में पत्थर की पटिया से दबा कर रखे मिले।
थाना क्षेत्र के लखनसेनपुर गांव निवासी नामवर प्रजापति की कपसेठी थाना गेट के ठीक सामने लबे रोड बैटरी की दुकान है। रोज की भांति शनिवार की सायं दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार सुबह जब कुछ लोग टहलने निकले तो दुकान में सेंध लगा देख नामवर को सूचित किए।
भागा-भागा दुकानदार दुकान पर आया और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर लौट आई। दुकानदार के अनुसार, 2020 में भी इसी दुकान से लाखों रुपये का सामान चोर ले गए थे लेकिन आजतक पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पाई।