रामनगर थाने के बगल में चोरी : पान और कोल्ड्रिंक्स के दुकान को बनाया निशाना, पुलिस को फिर चोरों की तलाश
Varanasi : रामनगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। चोरों के आगे पुलिस विवश हैं। ताजा मामला रामनगर थाने से सटे एक पान और कोल्ड्रिंक्स के दुकान का है जहां बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान से चोरी कर ली। दुकान थाना से सटे होने के कारण पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा करती है।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना से सटे तपोवन निवासी हरिशरण गुप्ता का मां वैष्णो पान भण्डार एवं कोल्डड्रिंक के नाम से एक दुकान है। हरिशरण के मुताबिक इसी दुकान से उसके परिवार की जिविका चलती है। बीती रात करीब 10 बजे हरिशरण दुकान बन्द कर अपने घर चले गए। आज सुबह करीब 8 बजे जब दुकान खोलने आए तो देखा की दुकान में स्थित फ्रिज का ताला तोड कर फ्रिज में रखा लगभग 5 से 6 हजार का सामान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।