बियर के ठेके में कैश सहित इतने की चोरी : ठेके में लगा सीसी कैमरा भी ले गए चोर, इलाकाई लोगों ने कहा- दो सिपाहियों के भरोसे रहता है पुलिस चौकी का एरिया
Varanasi : मंडुआडीह क के भिखारीपुर में चोरों ने बियर के ठेके की खिड़की चांड कर लगभग 80 हजार रुपये व 15 से 20 पेटी बियर चुरा लिया। अरुण कुमार सिंह का भिखारीपुर में बियर का ठेका है।
चेतगंज के रहने वाले सेल्समैन सुनील कुमार ने बताया कि मैं बुधवार की रात 10 बजे ठेका बंद कर बिक्री के रुपए ठेके में ही छोड़कर घर चला गया।
सुबह लोगों ने चोरी होने की सूचना दी। मैं जब पहुंचा तो देखा बगल में लगी खिड़की का ग्रिल काटकर चोर अंदर घुसे। बियर सहित बिक्री के 80 से 85 हजार रुपये उठा ले गए।
चोरी की लिखित सूचना बरेका पुलिस चौकी पर दिया गया। पुलिस ने पहुंच कर जांच किया। इलाकाई लोगों की मानें तो बरेका पुलिस चौकी का एरिया दो सिपाहियों के भरोसे रहता है।


