Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चोरी की सूचना मिली थी : महज तीन घंटे में पुलिस ने बरामद किया टाटा मैजिक

Varanasi : पुलिस की सक्रियता से महज तीन घण्टे में चोरी हुई टाटा मैजिक मिल गई। जानकारी के मुताबिक, एक टाटा मैजिक (UP63T4352) विश्वनाथ बैंकेवेट के पास लहरतारा से सोमवार को लगभग 3 बजे चोरी हो गई थी। वाहन स्वामी मनीष गुप्ता पुत्र चुन्नूलाल निवासी मिर्जामुराद ने वाहन चोरी की सूचना डायल 112 पर दिया। उक्त सूचना पर चौकी इंचार्ज लहरतारा उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने CCTV कैमरे की मदद से उपरोक्त वाहन को महज 3 घण्टे में सकुशल बरामद कर लिया।

You cannot copy content of this page