स्कूल बस और एंबुलेंस निकलने में हुई थी दिक्कत : कबाड़ कारोबारी के हुक्का बार संचालक बेटे की मौत के बाद रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR, पुलिस कर रही तलाश
Varanasi : कबाड़ कारोबारी के हुक्का बार संचालक बेटे की मौत के बाद 29 सितंबर को रोड जाम करने के मामले में चांदमारी चौकी इंचार्ज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा कायम कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस रोड जाम करने वालों की तलाश कर रही है।
चौकी इंचार्ज ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि, 29 सितंबर को 20-25 लोगों ने भोजूबीर सिंधौरा मार्ग को दोनों तरफ से जाम बंद दिया था। लोग आ-जा नहीं पा रहे थे।,मरीज ले जा रहे एम्बुलेंस और स्कूल बस को समस्या का सामना करना पड़ा था। सड़क जाम करने वाले लोग कानून और सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे।