विशालकाय अजगर देखकर हड़कंप मच गया : तालाब किनारे झाड़ियों में बैठा था, वीडियो वायरल
Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना गांव में तालाब के किनारे झाड़ियों में विशाल काय अजगर देखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अजगर को देखने के लिए लोग जमा हो गए। वहीं अजगर के झाड़ियों में बैठे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वॉयरल हो गया। बताया जा रहा है कि अजगर विशालकाय था। लोगों का कहना था कि अजगर कोई कहीं अनहोनी ना कर बैठे इसलिए इसे सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी चोलापुर ने मौके पर पुलिस को भेजकर अजगर की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और अजगर को सुरक्षित स्थान ले गई।