घर में तीन डेड बॉडी मिलने से हड़कंप : पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस घटना की जांच में जुटी
Varanasi : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मुंशी घाट स्थित एक मकान से तीन (पिता, पुत्र व एक बच्चे) डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जांच में जुटी है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक, दशाश्वमेध क्षेत्र के बंगाली टोला में जनार्दन तिवारी अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। जनार्दन घाट पर चाय बेचने का काम करते हैं और उनके दो बेटे इसी काम में सहयोग करते हैं। बताया जाता है कि जनार्दन और उनके एक बेटे अश्विनी में आए दिन विवाद होता था। इन दिनों जनार्दन का नाती दीपू भी उनके घर आया हुआ था। बुधवार को जनार्दन के घर से कोई आहट ना आने पर पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस आई तो जनार्दन, अश्वनी और दीपू मृत पड़े हुए थे। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। घटना की जांच की जा रही है।