Varanasi 

1 जून से शहरी क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगी भारी गाड़ियां, autos और e-rickshaws चलने के लिए तैयार की गई ये guidelines

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में जिले की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तथा नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाने से सम्बंधित बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र से होकर भारी गाड़ियों के गुजरने पर एक जून से पूरी तरह से रोक लग जाए। कोई ट्रक सोमवार से शहरी क्षेत्र से होकर पास नहीं हो सकेगा। आटो रिक्शा के संचालन के लिए शहर को तीन जोन येलो, ओरेंज तथा ग्रीन में बांटा गया है जिस जोंन में जो आटो चलेगा उस आटो पर उस कलर का स्टीकर लगा होगा। नगर निगम द्वारा उसकी वेबसाइट पर तथा गूगल साइट पर जल्द ही ऐप लांच किया जायेगा जिसके माध्यम से आटो चालकों को जोन में चलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिस जोन के लिए आवेदन किया जायेगा वह आटो उसी जोन में चल सकेगा।

बताया गया कि मेन जीटी रोड, कैंट स्टेशन रोड से गुरुधाम होकर बीएचयू, लहरतारा से मंण्डुआडीह होकर बीएचयू, अन्धरापुल से गिलट बाजार होकर तरना तथा कैंट से आशापुर इन पांच मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा के बजाय आटो रिक्शा चलेंगे। ई-रिक्शा गलियों एवं भीतरी मार्गों पर ही चल सकेंगे। नगर निगम के पांचों जोनल क्षेत्र में वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए हैं जहां पर ठेले खोमचे वाले एक निर्धारित स्थल पर अपना ठेला लगाकर सामान बेच सकेंगे। इसके अलावा बेतरतीब ढ़ंग से सड़कों पर या इधर-उधर कोई भी ठेला नहीं खड़ा होगा। वे घूम कर सामान बेच सकते हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि जोन नं 01 आदमपुर में 5 वेंडिंग जोन तथा 110 दुकानें हैं, जोन नंबर 02 भेलूपुर में 15 वेंडिंग जोन तथा 400 दुकानें हैं, जोन नं 03 दशाश्वमेध में 14 वेंडिंग जोन तथा 481 दुकाने हैं, जोन नं 04 कोतवाली में 9 वेंडिंग जोन तथा 150 दुकानें, इसी तरह 05 जोन में 20 वेंडिंग जोन व 1547 दुकाने निर्धारित की गई हैं। उक्त वेंडिंग जोन में जल्द ही आवंटन का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा।

You cannot copy content of this page