भोर में मोबाइल छीनकर भागे थे, अबतक पकड़ में नहीं आए : बाइक सवार बदमाशों की पुलिस को तलाश, भदोही से लौट रहे युवकों से छीना था मोबाइल
Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव सीटकहवा बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की भोर में शादी से लौट रहे दो युवकों का दो मोबाइल बदमाश छीन कर भाग गए थे। पुलिस के हाथ अबतक इस मामले में खाली हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
दरअसल, लंका थाना क्षेत्र के नासीरपुर सुसुवाही के सचिन विश्वकर्मा और रितेश प्रजाति शादी समारोह में शामिल होने भदोही गये थे। शुक्रवार को भोर में चार बजे जब वह सीटकहवा बाबा मंदिर के पास पहुंचे तो दो युवक एक बाइक से आए। जबरदस्ती दोनों युवकों से मोबाइल छीन कर फरार हो गये। सचिन विश्वकर्मा ने बताया की दोनों मोबाइल रेडमी का था। एक 21 हजार और दूसरा 18 हजार रुपये का था। जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई।
