पकड़ा गया आईफोन का शौकीन चोर : उम्र 27 साल, पौने दो लाख रुपये का मोबाइल बरामद
Varanasi : आईफोन का शौकीन चोर पुलिस के हाथ लगा है। पकड़े गए आरोपी की उम्र 27 साल है। उसके पास से पौने दो लाख रुपये का मोबाइल बरामद हुआ है।
दरअसल, मंडुआडीह पुलिस ने तीन आईफोन और एक एंड्रॉयड मोबाइल के साथ उज्ज्वल सेठ (27) नामक आरोपी को गिफ्तार किया है। वह भेलूपुर का रहने वाला है।
SO राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात मडौली चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय को पता चला कि एक संदिग्ध युवक भुल्लनपुर के नजदीक पंचायत भवन के पास खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा।
चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से तीन आईफोन और एक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सभी मोबाइल चोरी के हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद मोबाइल की कीमत लगभग पौने दो लाख रुपये के करीब है।