Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर चोरों ने 120 पेटी फॉर्चून का तेल पार किया : ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दिया, पुलिस जांच में जुटी

Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे से तिरपाल काटकर चोरों ने 120 पेटी फॉर्चून तेल की पेटी चुरा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या (RJ 14 GH 5997) राजस्थान के जयपुर से मालदा तेल लेकर जा रहा था। ड्राइवर अशोक यादव निवासी गिरिडीह झारखंड ने बताया कि मेरी कंपनी का एक ट्रक जगतपुर के पास खड़ी थी। उसी ट्रक का मुझे टायर लेना था। रात्रि में नो एंट्री खोलने के बाद टायर लेने गया। रात्रि होने की वजह से मैं वहीं सो गया। जब सुबह देखा तो पीछे से ट्रक का तिरपाल काटकर लगभग 120 पेटी फॉर्चून सरसों का तेल गायब है। चोरी की सूचना रोहनिया पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है।

You cannot copy content of this page