चोरों को नहीं है पुलिस का डर : पहड़िया मण्डी में आढ़त का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर लिया, CCTV कैमरे व DBR को भी नहीं बख्शा
Varanasi : लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र में मनबढ़ चोरों को पुलिस का डर नहीं है। ताजा मामला पहड़िया मण्डी का है जहां बुधवार की रात आढ़ती लालबाबू रामबाबू एंड कम्पनी के आढ़त के चैनल गेट का ताला तोड़कर नगदी सहित CCTV कैमरे व DBR व AC भी चुरा ले गये। घटना से आढ़तियों में रोष हैं। उन्होंने ACP से शिकायत कर घटना के पर्दाफास की मांग की है।

होली की बन्दी के बाद गुरुवार को मण्डी पहुंचे आढ़ती बाबूलाल सोनकर ने देखा कि आढ़त के चैनल गेट का ताला टूटा है। चोरों ने आलमारी तोड़कर उसमें रखे 466665 रूपये आढ़ती का व 18700 किसान का रखा नगदी निकाल लिए। इसके अलावा सीसीटीवी के 8 कैमरे, डीबीआर, एलसीडी टीबी और एसी उखाड़कर ले गये। चोरी की जानकारी मिलते ही आढ़तियों की भीड़ जुट गई। इसके बाद मंडी में आढ़तों की सुरक्षा को लेकर चिताएं होनी लगी। मण्डी सचिव देवेन्द्र कुमार वर्मा ने कहाकि लाखां रूपये मण्डी शुल्क देने के बावजूद मण्डी समिति के गार्ड कभी मण्डी में नहीं घूमते। सुचना पर पहुंचे एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने मौका मुयायना कर चोरी का जल्द खुलासे का आश्वासन आढ़तीयों को दिया। इस दौरान आढ़तियों ने पिछले दिनों आढ़ती पर गोली चलाने वाले के आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। एसीपी ने उस घटना के भी शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।