रिटायर सेनाकर्मी के घर को चोरों ने बनाया निशाना : बंद मकान से गहने और रुपये उड़ाया, बेटे के पहुंचने पर हुई चोरी की जानकारी
Varanasi : लंका थाना क्षेत्र के नगवां स्थित गंगोत्री विहार कॉलोनी में बंद घर से चोरों ने 60 रुपये और दो लाख रुपये के जेवरात पार कर दिया। शनिवार की देर शाम मकान स्वामी के घर पहुंचने के बाद चोरी की जानकारी हुई। पता चलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी मौका मुआयना कर वापस लौट गए।
दरअसल, आजमगढ़ के मूल रूप से रहने वाले सेवानिवृत्त सेनाकर्मी उमेश चंद्र गंगोत्री विहार कॉलोनी में दो मंजिला मकान बनवाये हैं। वह पांच दिन पहले परिवार के साथ आजमगढ़ चले गए। घर दूसरे तल पर तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने घर खंगाल दिया। देर शाम उमेश के बेटे अभिषेक के पहुंंचने पर चोरी की जानकारी हुई।