Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

कैश सहित लाख रुपये का सामान ले गए चोर : सो रहे थे परिवार के लोग, सुबह उठने पर जानकारी हुई

Varanasi : कंदवा में घर के घुसे चोरों ने कैश सहित लाख रुपये के गहने चुरा लिया। कंदवा यादव बस्ती में राम प्रजापति मकान बनवाकर पत्नी उर्मिला और बेटे अखिलेश के साथ रहते हैं।

उर्मिला देवी ने बताया कि सोमवार की रात पति राम प्रजापति घर के बाहर सोए थे। हम मां-बेटा तकरीबन 10 बजे एक कमरे में ताला बंद कर दूसरे में सोने चले गये।सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अखिलेश उठा तो कमरे का ताला टूटा देखकर अमदर देखा। आलमारी का सामान बाहर बिखरा पड़ा था।

अखिलेश ने आवाज देकर मां को जगाया। उर्मिला के अनुसार, समूह के उठाया गए हजारों रुपये सहित लाकर में रखे जेवर चोर उठा ले गए। चोर मंगलसूत्र, झुमका एक जोड़ा, दो अंगूठी,एक करधनी और चार जोड़ी पायल ले गए हैं। उर्मिला के मुताबिक, चोर कैश सहित करीब एक लाख का सामान उठा ले गए हैं। मंडुआडीह पुलिस जांच में जुटी है।

You cannot copy content of this page