दुर्गा पूजा देखने गए थे परिवार के लोग : चोर ले गए गहने और रुपए, वापस घर पहुंचने पर हुई जानकारी
Varanasi : सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर में अलमारी तोड़कर लगभग गहने और 16 हजार कैश चोरी हो गए। सलारपुर निवासी आशीष सेठ मूल रूप से चौक निवासी हैं।
कुछ साल पहले सरायमोहना चौकी अंतर्गत सलारपुर मकान बनवा कर रहते हैं। दो रोज पहले दुर्गा पूजा देखने गए थे। पत्नी के साथ बुधवार की शाम जब घर पहुंचे।
अलमारी का ताला टूटा था। 16000 कैश और पत्नी का मांग टीका, मंगलसूत्र, दो लॉकेट, सोने का सोने की अंगूठी, नथिया आदि चोरी थे।