Crime Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चोर दो घरों का ले गए सुखचैन : कैश और गहने उड़ाए, जानते हैं कितने की चोरी हुई है?

Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। उधर, भुक्तभोगियों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी, जिसके बाद शनिवार की सुबह डॉग स्क्वॉयट, फिंगरप्रिंट व खोजी कुतिया के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत व एसआई अमित पांडेय जांच पड़ताल में जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात दलश्रृंगार अवस्थी के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने मकान के अंदर कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज की आलमारी को चाड कर उसमें रखा 35 हजार नगदी समेत सोने की झाली, सिखड़ी, लाकेट, मंगलसूत्र, चांदी की पेटी, पैजनी समेत अन्य सामान चुरा ले गए।खट-खट की आवाज सुनकर जगे दलश्रृंगार अवस्थी व पत्नी रेनू अवस्थी आवाज देते हुए छत के तरफ गए तो देखा कि सारे कमरे बाहर से बंद थे। भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना पुलिस को दिया।

वहीं, दूसरी तरफ चोर उसी गांव में ऋषिनाथ दुबे के मकान को अपना निशाना बनाया और रोशनदान तोड़कर मकान में घुस गए। जहां चोरों ने आलमारी से सोने की झाली, सिकड़ी, चांदी की पेटी, पैजनी चुरा ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह डॉग स्क्वॉयट, फिंगरप्रिंट व खोजी कुतिया के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत व एसआई अमित पांडेय जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

You cannot copy content of this page