खुले में पेशाब करने वाले हो जाएं सावधान : नगर निगम काट रहा इतने का जुर्माना, सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही नगर निगम की रसीद
Varanasi : इन दिनों नगर निगम वाराणसी शहर को स्वच्छ बनाने में जुटी है। प्रस्तावित G-20 के पहले स्वच्छता के सभी नियमों कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। ऐसे में सड़क किनारे खुले में पेशाब करने वालों को भी अब हिदायत की जगह नगर निगम जुर्माना काट रहा है। नगर निगम की जुर्माना की रसीद बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह तो आप सभी जानते होंगे कि खुले में टॉयलेट करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन यदि आप शहर बनारस में हैं तो आपको और सावधान रहने की जरूरत है। खुले में टॉयलेट करना आपके स्वास्थ्य के लिए बल्कि आपके जेब के लिए भी हानिकारक हो सकता है। नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब खुले में टॉयलेट करने वालों पर 100 रुपए का जुर्माना कर रहा है। कल चेतगंज पर हुए इसी तरह के जुर्माने की एक रसीद बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह रसीद चेतगंज चौराहे पर पराठे का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के नाम का बताया जा रहा। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम नगर निगम की टास्क फोर्स क्षेत्र के इन्क्रोचमेंटस को चिह्नित कर रही थी। उसी समय सड़क किनारे उक्त पराठे वाला टॉयलेट करता मिल गया जिसके बाद उसका तुरंत चालान करते हुए उसे रसीद थमा दी गयी और आइंदा ऐसा न करने की हिदायत भी दी गयी।