सप्ताह भर में मरीं हजारों मछलियां : दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार, नगर निगम की ओर से कराई जा रही सफाई
Varanasi : शिवपुर के रामलीला मैदान के पास स्थित राम भट्ट तालाब में गत एक सप्ताह से मछलियों के मरने का क्रम जारी है। नगर निगम द्वारा कर्मचारी लगाकर सफाई कराया जा रहा है, लेकिन फिर भी मछलियां लगातार मर रही हैं।
आसपास के लोगों ने बताया कि तालाब अत्यधिक गंदा हो गया है। बगल में स्थित रानीताल का गंदा पानी रामभट्ट तालाब में आ रहा है, इस कारण से भी मछलियां मर रही हैं। कुछ लोगों ने बताया कि बरसात होने के बाद मौसम के ठंडा-गर्म होने से भी मछलियां मरती हैं।
पिछले वर्ष भी इसी मौसम में इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई थी। मछलियों के मरने से आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है, जिससे वहां के निवासी और दुकानदारों का जीना दुश्वार हो गया है। बहरहाल नगर निगम द्वारा सफाई किया जा रहा है।




