होली पर केमिकल बम से एयरपोर्ट को उड़ाने को दिया था धमकी : बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिचाईं विभाग का बर्खास्त इंजिनियर है आरोपी
Varanasi : होली के दिन ड्रोन से हमला कर वाराणसी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के गया जिले का निवासी है और सिचाईं विभाग का पूर्व इंजिनियर है। इस मामले में वाराणसी एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर जल्द ही वाराणसी लाकर पूछताछ करेगी। बीते हफ्ते लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ड्रोन द्वारा केमिकल बम से उड़ाने की धमकी भरा एक लेटर एयरपोर्ट निदेशिका आर्यमा सान्याल को मिला था। इस पत्र में वाराणसी सहित देश के कई और महत्वपूर्ण एयरपोर्ट और स्थलों को उड़ाने की धमकी भी थी। इस लेटर में लिखा था कि पटना में केमिकल तैयार हो रहा है और होली के दिन केमिकल से होली खेली जायेगी। यह लेटर बिहार से पोस्ट किया गया था।
इसपर मुकदमा दर्ज करते हुए सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गयी थीं। सीआईएसएफ के अलावा सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं। वहीं पटना एयरपोर्ट और दरभंगा को भी उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सक्रिय बिहार की गया पुलिस को सफलता मिली और आईटी सेल और मुखबिर की सूचना पर लेटर भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। गया के एसएसपी आशीष भारती के अनुसार जांच में सामने आये तथ्यों और डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए एड्रेस के आधार पर जिले के टिल्हा महावीर बेलदारी टोला निवासी विनित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी।
पहले तो उसने हमें भ्रमित किया पर सख्ती करने पर टूट गया। उसने बताया कि वह सिंचाई विभाग का बर्खास्त इंजीनियर है और उसी ने यह लेटर लिखा था। विस्फोटक अधिनियम में यह एमपी के जबलपुर में जेल भी जा चुका है। SSP गया ने बताया कि विनीत ने इस लेटर में 27 नामों का ज़िक्र किया था, जिसमें से 21 बिहार के हैं। इनमे तीन तथाकथित नाम गया जनपद के हैं। साथ ही झारखंड के 2 और आसाम के 4 लोगों का नाम पता लिखा गया है। विनीत से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया कि रंजिश में कुछ जानने वालों के नाम और कुछ नाम अखबार से लेकर लिखे हैं।