हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
वाराणसी। हिंदू जागरण मंच काशी के जिलाध्यक्ष थानेरामपुर के निवासी गौरीश सिंह को सऊदी अरब से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। गौरीश सिंह की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी गई है कि फोन करने वाले ने कहा कि तुम मोदी-योगी का बहुत पक्ष लेते हो, हम तुम्हारे मुहल्ले में आकर गोली मारेंगे वरना सोशल मीडिया पर हिंदुत्व फैलाना, मोदी-योगी के समर्थन में पोस्ट करना बंद कर दो।
जिलाध्यक्ष ने फूलपुर थाने में केस दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डीजीपी उत्तर प्रदेश को टैग करते हुए ट्वीटर पर भी शिकायत भी किया है। प्रकरण की जांच फूलपुर थाना के सब इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह कर रहे हैं। इससे पहले 20 दिसंबर 2019 को एक संदिग्ध कार सवार द्वारा पीछा किए जाने का तहरीर फूलपुर थाना में गौरीश सिंह के द्वारा दिया गया था। 17 फरवरी 2020 को गौरीश के टाटा सफारी पर फायरिंग किया गया था।