लूट के एक मोबाइल के साथ बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
Abhishek Tripathi
Varanasi News : मिर्जामुराद क्षेत्र के मेंहदीगंज रिंग रोड अंडर पास के पास मंगलवार की सुबह मिर्जामुराद पुलिस ने लूट के एक मोबाइल के साथ एक बाल अपचारी समेत तीन को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम खजुरी (साधु की कुटिया) के पास नारायणपुर (जमुआ) निवासी साइकिल सवार मिथिलेश कुमार पटेल के हाथ से बाइक सवार तीन युवक मोबाइल छीनकर भाग निकले थे। वहीं इस घटना के बाद से लुटेरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।

मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद एसओ आनंद चौरसिया ने मेंहदीगंज अंडर पास के नीचे से बाइक सवार मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी आशिक अंसारी, संदीप कुमार उर्फ ध्यानी व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए मोबाइल को बरामद करते हुए सभी को जेल भेज दिया है ।
वहीं लूट में इस्तेमाल किये गए बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसओ आनंद चौरसिया, चौकी प्रभारी खजुरी सचिन पटेल, एसआई संग्राम सिंह यादव, जितेंद्र यादव, कांस्टेबल विवेक कुमार गौतम व धर्मेन्द्र कुमार रहे।