Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

अलग-अलग दुर्घटनाओं में दुकानदार सहित तीन जख्मी : रोड एक्सीडेंट में बेटे की मौत, महिला कांस्टेबल को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

Varanasi : बाबतपुर फोरलेन पर बमोखर के पास रविवार सुबह रोड एक्सीडेंट में महिला सिपाही चिंता देवी (45) गंभीर रूप चोटिल हो गईं। बेटे अंकुर पाल (18) की मौत हो गई। महिला सिपाही को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बमोखर गांव के किसी गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मारी थी।

मऊ के रायपुर पलिया गांव निवासी लल्लन पाल की पत्नी चिंता देवी महिला कांस्टेबल हैं। वह जौनपुर PRV में तैनात हैं। कैंट थाना क्षेत्र के सरैया फुलवरिया में मकान लेकर रहती हैं।

सुबह तकरीबन छह बजे महिला सिपाही बेटे अंकुर के साथ बाइक से जौनपुर से वाराणसी आवास पर जा रही थीं। किसी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। लोगों ने दोनों को सातो महुआ स्थित पास के हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अंकुर इंटर का छात्र था।

दुकान में घुसी ट्रैक्टर, दो जख्मी

उधर, भिटारी में रविवार की सुबह गारमेंट की दुकान में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गई। दो लोग जख्मी हो गए। लोहता पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। ट्रैक्टर कब्जे में लेने के साथ ड्राइवर हरिश्चंद्र को पुलिस ने पकड़ लिया।

भिटारी गांव के सिद्धार्थ नाथ ने घर में ही दुकान खोला है। सुबह तकरीबन आठ बजे वह दुकान के बाहर बैठे थे। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। सिद्धार्थ नाथ (65) के पैर में चोट लगी। पास में बैठे छोटू (25) के कंधे में चोट आई। SO राजेश सिंह ने बताया कि ड्राइवर हरिश्चंद्र कुमार को पकड़ने के साथ ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है।

You cannot copy content of this page